JYOTI CNC AUTOMATION IPO : आज खुलेगा साल का पहला आईपीओ IPO, लिस्टिंग गेन के लिए लगा सकते हैं पैसा

Jyoti CNC Automation IPO : साल 2024 का आज पहली आईपीओ खुल गया है, कंपनी का नाम है ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन जो कि गुजरात में स्थित है ||

Financejaankari/jyoticncipo

कंपनी के MD पराक्रम सिंह जडेजा जी का जी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहना है कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1000 करोड रुपए जुटाएगी जिसमें से 475 करोड रुपए कंपनी के कर्ज को कम करने में इस्तेमाल करेगी और बाकी की राशि को कंपनी इसकी कैपिटल CAPITAL के रूप में इस्तेमाल करके कंपनी की ग्रोथ के लिए इस्तेमाल करेगी || अभी कंपनी अपनी 50% क्षमता के साथ चल रही है और साल 2023 में कंपनी ने मशीनरी सीएनसी में 10% का मार्केट शेयर पकड़ रखा है || कंपनी के प्लांट गुजरात और फ्रांस में है

JYOTI CNC IPO के बारे मे जाने

* Price बैंड – 315 से 331

* सिंगल लोट साइज – 45 शेयर

* टोटल निवेश ( इश्यू साइज ) – 1000 करोड़

* Minimum investment ( न्यूनतम निवेश ) – 14895 रुपये

JYOTI CNC AUTOMATION कंपनी के बारे मे जाने, और क्या है भविष्य के प्लान

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन सीएनसी मशीनों की मैन्युफैक्चरिंग करती है जिसकी मशीन ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं जैसे टाटा मोटर्स या बजाज मोटरसाइकिल या अन्य किसी मेटल पार्ट्स बनाने के लिये इनका इस्तेमाल किया जाता है || साल 2023 की सेल में कंपनी ने इसका 10% मार्केट शेयर कैप्चर कर रखा है पिछले साल इनका प्रॉफिट नेगेटिव रहा है हालांकि कंपनी के भविष्य में इसको ग्रोथ मिलने क्यों उम्मीद है ||

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ( JYOTI CNC AUTOMATION ) में आप लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगा सकते हैं और लंबे निवेश में यह कंपनी आपको प्रॉफिट भी बना करके दे सकती है ||

Leave a comment