भारतीय बाजारों में लगातार कारों की सेल में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसको लेकर सभी कंपनियां अपनी कारो के नये मॉडल भी हर साल लॉन्च कर रही है साल 2023 मैं भी सभी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की दमदार सेल करी || अगर बात करें टॉप 10 कर सेल की जिनकी 2023 में सबसे ज्यादा बिक्री हुई उनमें मारुति सुजुकी की सबसे अधिक 7 कार है, टाटा की 2 गाड़ी है और एक टॉप टेन में हुंडई कंपनी की कार स्थान प्राप्त कर पाई है तो चलिए जानते हैं पिछले साल 2023 की टॉप 10 कार सेल ||
1 – मारुती सुजुकी स्विफ्ट ( Maruti Suzuki Swift )
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पिछले साल की तरह इस साल भी 2023 में सबसे ज्यादा यूनिट सेल करने में सफल रही पिछले कई वर्षों से मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हमेशा नंबर वन कार सेल रही है मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने साल 2023 में टोटल 203469 यूनिट सेल करें ||
2- मारुती सुजुकी वैगन आर ( Maruti Suzuki Wagon R )
अगर बात करें दूसरे स्थान की तो दूसरे स्थान पर भी मारुति कंपनी की ही वैगन आर आती है जिसने टोटल 201302 यूनिट 2023 में सेल करें ||
3- मारुति सुजुकी बलेनो ( Maruti Suzuki Baleno )
अगर बात करें टॉप 10 सेल की तो तीसरे नंबर पर भी मारुति की ही बलेनो आती है जिसने साल 2023 में टोटल 193988 यूनिट सेल कर दिए और सबसे ज्यादा कर सेल की श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया ||
4 – Maruti Suzuki Brezza ( मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा )
मारुति सुजुकी ब्रेजा ने साल 2023 में 170588 टोटल यूनिट सेल किया और चौथा स्थान प्राप्त किया हालांकि साल के मध्य में मारुति की ही इसका अपडेट वर्जन भी लॉन्च किया गया ग्रैंड विटारा के नाम से जिसकी 20 साल के अंत में अच्छी खासी सेल हुई और दिवाली का महीना जो खास रहता है उसमें विटारा ब्रेजा की सेल कम हुई और ग्रैंड विटारा की से ज्यादा हुई जिससे कि यह कर चौथे स्थान पर आई ||
5- टाटा नेक्सॉन TATA NEXON
पिछले बार साल 2022 में लंबे समय से भारत में दूसरे स्थान पर रही हुंडई को पीछे छोड़ टाटा मोटर्स ने साल 2023 में भी बंपर कारों की सेल करी जिसमें टाटा के लिए टाटा की नेक्सॉन ने साल 2023 मे टोटल 170311 यूनिट सेल कर डाले और साल के अंत में ही टाटा के द्वारा टाटा नेक्शन का फेसलिफ्ट भी लॉन्च किया गया ||
6- Maruti Suzuki Dezire ( मारुती सुजुकी डिजायर )
मारुति सुजुकी डिजायर जो कि पिछले कई वर्षों से टॉप फाइव top 5 की सूची में रही है साल 2023 में कार सेल की बिक्री में छठे स्थान पर आ गई जिसके टोटल 157522 यूनिट साल 2023 में सेल हुए ||
7- Hyundai Creta हुंडई क्रेटा
हुंडई की एकमात्र कर जो पिछले दो-तीन साल पर टॉप टेन लिस्ट में जमी हुई है वह है हुंडई की क्रेटा जिसने पिछले कई वर्षों से लोगों के दिल में राज किया है और हुंडई की क्रेटा टोटल 157311 यूनिट सेल करने में कामयाब हुई ||
8 – Tata Punch टाटा पंच
अक्टूबर 2021 में ही लॉन्च हुई टाटा की मिनी SUV ने डेढ़ साल में ही टॉप 10 कार सेल में जगह बना ली है अपने स्टाइल और लूक की वजह से जानी जाने वाली इस कार ने 2023 में टोटल 150182 यूनिट सेल कर दिए ||
9 – Maruti Suzuki Eeco ( मारुती सुजुकी इको )
अपने लुक की वजह से हमेशा से चर्चा मे रही मारुति सुजुकी ईको जो कि ज्यादातर एम्बुलेंस के काम के लिए इस्तेमाल की जाती है यही कारण है कि यह कर भी टॉप टेन की श्रेणी में शामिल है मारुति सुजुकी ईईको ने 136010 यूनिट साल 2023 में सेल किये ||
10- मारुती सुजुकी एर्टिगा ( Maruti Suzuki Ertiga )
मारुति सुजुकी की इकलौती सेवन सीटर कर जो हमेशा से ही डिमांड में रही है वैसे तो यह गाड़ी का उपयोग ज्यादातर लो लॉन्ग ट्रैवलिंग में या टूर एंड ट्रेवल्स में करते हैं लेकिन मारुति सुजुकी अर्टिगा का सीएनजी वेरिएंट हमेशा से ही डिमांड में रहा है और हमेशा डिमांड में रहने के कारण इस कार की वेटिंग हमेशा ही से 7 महीने तक रहती हैं इसलिए मारुति सुजुकी की अर्टिगा साल 2023 में टॉप 10 कारों की मारुति सुजुकी अर्टिगा के साल 2023 में टोटल 129967 यूनिट सेल हुए है ||
आपको क्या लगता है कौन सी कर आपके हिसाब से अगले वर्ष टॉप 10 की सूची में आ सकती है कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताएं ||