मुकेश अंबानी जी को पीछे छोड़ गौतम अडानी बने एशिया के नंबर वन बिजनेसमैन || जाने कितनी हुई टोटल नेटवर्थ ||

कल यानी दिनांक 04/01/24 जनवरी को जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया वैसे ही गौतम अडानी के शेयरो में अच्छी खासी देखने को मिली और उसका ही कारण रहा की एक बार फिर से वह एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं ||

इससे पहले भी जब हिंडौनबरग की रिपोर्ट नहीं आई थी तो गौतम अडानी जी विश्व के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में पहुंच गए थे और रिपोर्ट आने के बाद जब उनके शेयरो में गिरावट आई तो वह टॉप 20 में से भी नीचे गिर गए थे और उनके सभी निवेशकों ने धीरे-धीरे शेयर बेचने स्टार्ट कर दिए थे | फिर जब लगभग 1 साल बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो सुप्रीम कोर्ट ने सभी रिपोर्ट को खारिज करते हुए अदानी जी के हक में फैसला सुनाया जिससे के सभी अडानीकंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं और फिर से अदानी जी एशिया के नंबर वन बिजनेसमैन बन गए हैं

यह भी पढ़े एक साल मे दोगुना हुआ टाटा का यह शेयर, अगले 1 साल में और देगा दोगुना मुनाफा

गौतम अडानी जी ने भारतीय मूल के ही मुकेश अंबानी जी की पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बिजनेसमैन का दर्जा प्राप्त किया जहां अदानी जी के कंपनी के शहरों में तेजी आने से उनकी नेटवर्थ 97.6 बिलियन डालर पहुंच गई है और वही मुकेश अंबानी जी की नेटवर्थ 96.8 बिलियन डॉलर है जो कि एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है ||

Leave a comment