Atal Pention Yojna || अटल पेंशन योजना सरकार हर महीना 5000 रुपये || पढ़े पूरी जानकारी

अटल पेंशन योजना सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 में चालू करी गई पेंशन योजना है जिसका उद्देश्य एन ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम कर रहे लोगों को 60 वर्ष के बाद पेंशन के रूप में एक इनकम जोड़ना है ||

कोई भी व्यक्ति जिसके पास भारत का आधार कार्ड है वह इस स्कीम में अप्लाई कर सकता है जिसमें उसकी उम्र 18 वर्ष से लेकर के 40 साल के बीच में होनी चाहिए ||

अटल पेंशन योजना काम कैसे करती है

पेंशन की रकम -5000 रुपये / माह

अप्लाई करता की उम्र – 18 वर्ष से 40 वर्ष तक

समय सीमा – 20 वर्ष न्यूनतम

पेंशन मिलने का समय – 60 वर्ष

ऊपर दिए गए चार्ट के हिसाब से आप स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं उदाहरण के लिए यदि आपकी उम्र 18 वर्ष है और आप 42 रुपए प्रति माह इस स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं तो 60 साल के बाद आपको 1000 रुपए प्रति माह की पेंशन मिलेगी और यदि 210 रुपए प्रतिमा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 60 साल के बाद ₹5000 प्रति माह की पेंशन मिलेगी इसी इसी प्रकार उम्र बढ़ाने के साथ-साथ इसकी रकम भी बढ़ती जाएगी इसके हिसाब से आपको पेंशन मिलेगी ||

कैसे करें रजिस्टर

अटल पेंशन योजना में आप कई तरीके से रजिस्टर कर सकते हैं इसमें आप पोस्ट ऑफिस के जरिए ऑनलाइन और बैंक के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं परंतु जो सबसे सरल तरीका है वह है बैंक अच्छा होगा अगर आप बैंक के माध्यम से इसमें अप्लाई करते हैं तो इसमें बैंक पेंशन को आपके अकाउंट से लिंक कर देंगे जिससे कि हर महीने पेंशन आपके अकाउंट से स्वत ही कट जाएगी और अगर आप नया खाता खुलवा रहे हैं तो उसमें सिर्फ आपको एक फॉर्म भरना है जो बैंक में पहले से ही मौजूद रहता है और आपकी नए खाते के साथ-साथ अटल पेंशन योजना में भी रजिस्ट्रेशन हो जायेगा ||

अटल पेंशन योजना के फायदे

अटल पेंशन योजना के कई फायदे हैं जो कि निम्न है

1- रिटायरमेंट के बाद फायदा Retairement Benifit – जब आप किसी अनोर्गनाइज या प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं तो उसमें आपको रिटायरमेंट में कुछ भी नहीं मिलता है, तो अगर आप इस पेंशन में कुछ छोटा भाग जमा करवा देंगे तो आपका 60 वर्ष के बाद एक आई का स्रोत बन जाएगा ||

2- टैक्स मे छूट Tax Benifit – अगर आपकी आए इनकम टैक्स के दायरे में आती है तो उसके लिए भी आप इसका फायदा ले सकते हैं 80c इसकी छूट ले सकते हैं ||

3- मृत्यु के बाद नॉमिनी को पेंशन Death benifit – अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को उसकी सारी पेंशन ट्रांसफर इस समय हो जाएगी ||

तो अगर आपको भी ऐसी स्कीम अच्छी लगी हो तो आप भी इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ||

Leave a comment