2023 में OLA ने बेचे सबसे ज्यादा स्कूटर, जाने कैसा रहा साल 2023 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों के लिये

साल 2023 EV इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन के लिए बेहतरीन साल रहा इसमें सभी कंपनियों ने पिछले कई सालों के मुकाबले रिकॉर्ड सेल करी || टोटल 180 OEM ने मिलकर रिकॉर्ड 8.57 लाख यूनिट 2023 में सेल कर डालें ||

और इन 180 ओ इ एम कंपनियों में से सबसे टॉप पर ओला OLA, Auther ऑथर, TVS ने सबसे ज्यादा यूनिट बेचे || और ओला OLA पहली भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसने साल 2023 में टोटल ढाई लाख ( 2,50,000 ) इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे है और 143% की ग्रोथ बड़ोस्ट्री की है पिछले साल 2022 के मुकाबले मे ||

टू व्हीलर स्कूटर कंपनी का मार्केट शेयर

थोड़े ही समय में ओला इलेक्ट्रिक में सबसे ज्यादा लोगों के दिल में जगह बनाई है इसका कारण है इसका आकर्षक लुक और इसकी ज्यादा चलने वाली रेंज जिसके कारण इसकी सेल दूसरी कंपनियों में सबसे ज्यादा होती है

1- OLA

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग में ओला स्कूटर का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है जो की 31% के साथ 2023 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का रिकॉर्ड रहा है || जिसमें पहले दो ही मॉडल आते थे OLA S1 और ओला OLA S1 PRO जिसके बाद कंपनी ने साल के अंत में और तीन नये मॉडल लॉन्च करें हैं जो कि सस्ते रेंज में है और पेट्रोल की स्कूटर प्राइस रेंज से मैच करते हैं || कंपनी ने साल 2023 के आखिर में OLA S1 Air, OLA S1 PRO और OLA S1 AIR PRO तीन मॉडल लॉन्च किये है ||

2- TVS

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी अपना तेजी से विस्तार कर रही है और OLA के बाद दूसरे नंबर पर 20% का मार्केट शेयर के साथ सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट सेल करने वाली कंपनी बनी ||

3- Bajaj Auto

टीवीएस के बाद भारत की ही बजाज ऑटो जो कि अपनी प्लैटिना और पल्सर के नाम से जानी जाती है इलेक्ट्रिक में भी 12% मार्केट शेयर के साथ 2023 में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर यूनिट सेल करने वाली कंपनी रही एवं बजाज की इसी साल जनवरी में ही बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर नया लांच किया जा रहा है ||

4- Ather

भारत के बेंगलुरु बेस की कंपनी अतहर ने 10% मार्केट शेयर के साथ चौथे नंबर पर 2023 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर सेल किये है ||

साल 2024 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों के लिए कैसा रहेगा

साल 2024 भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों के लिए काफी इंटरेस्टिंग रहने वाला है जहां ओला OLA कंपनी का इसी साल शुरुआत में आईपीओ IPO आने वाला है तो Ather कंपनी का भी दीपावली के आस पास आईपीओ आने की उम्मीद है और मार्किट शेयर भी 30% तक करने का प्लान है || और हीरो कंपनी भी Ather में 550 करोड रुपए इन्वेस्ट करेगा टीवीएस TVS भी अपने लोकल और इंटरनेशनल मार्केट पर फोकस करें हुए हैं और इसके बाद बजाज का भी जनवरी इसी महीने में नया इलेक्ट्रिक बजाज चेतक लांच होने वाला है ||

Leave a comment