नए साल के पहले ही दिन वोडाफोन आइडिया का शेयर लगभग 15% परसेंट की तेजी के साथ 52 वीक हाई पर पहुंच गया 18 रुपए 42 पैसे इसका आज अधिकतम प्राइस रहा हालांकि बाजार बंद होते-होते शेयर नीचे आ गया और ₹17 पर जाकर बंद हुआ और अगर बात करें 52 वीक लो प्राइस की तो ₹5 रुपए 70 पैसे इसका 52 वीक लो प्राइस रहा है ||
अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो लगभग 129% का रिटर्न इस शेर ने अपने निवेशकों को बना करके दिया है इसका 6 महीने का न्यूनतम प्राइस 7 रुपए 50 पैसे है और अधिकतम 17 रुपए 30 पैसे रहा है इसके हिसाब से 129% का रिटर्न लगभग इसके निवेशकों ने बुक किया है और अगर हम बात करें पिछले 1 महीने की तो लगभग 30% का रिटर्न इस शेयर ने अपने निवेशकों को बनाकर के दिया है ||
और आज नए साल वाले दिन भी सबसे ज्यादा Qty मे इसमें डिलीवरी बेस निवेश किया गया इसके बाद येस बैंक में डिलीवरी भेज सबसे ज्यादा क्वांटिटी का निवेश हुआ ||
क्या अब VI के शेयर में इन्वेस्ट करें या नही
आपको बता दें कि सितंबर के क्वार्टर में कंपनी के मैनेजमेंट की तरफ से यह बयान दिया गया था कि कंपनी के प्रमोटर द्वारा दिसंबर तक इसमें 2000 करोड रुपए इन्वेस्ट किए जाएंगे और एक बार फिर से कंपनी को खड़ा किया जाएगा इसमें मेंन इन्वेस्टमेंट 5G की सर्विसेज जो की ऑलरेडी लेट हो चुकी है जियो और एयरटेल के मुकाबले में उसको सबसे पहले डेवलप किया जाएगा और यदि एक बार प्रमोटर इसमें पैसा लगा देते हैं तो इन्वेस्टर भी इसमें आ सकते हैं अभी इसमें इन्वेस्टर भी नहीं आ रहे हैं क्योंकि प्रमोटर खुद इसमें पैसा नहीं लगा रहे हैं और जब तक प्रमोटर खुद इसमें पैसा नहीं लगाएंगे तो इन्वेस्टर इसमें पैसा नहीं लगाएंगे हालांकि दिसंबर महीना खत्म हो चुका है लेकिन कंपनी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है इसके बारे में की ₹2000 करोड रुपए कब इसमें इन्वेस्ट किये जायेंगे तो यदि एक बार प्रमोटर की तरफ से या कई मैनेजमेंट की तरफ से बयान आ जाता है कि पैसे इसमें कैसे लगाए जाएंगे या कब लगाए जाएंगे तो उसके बाद यह शेयर में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है
Post by
Anurag