सिबिल स्कोर क्या होता है
जब हम बैंक से किसी प्रकार का लोन लेते हैं तो उस लोन के भुगतान पर हमको पॉइंट्स मिलते है जैसे कि यदि हम किसी लोन की इंस्टॉलमेंट का भुगतान टाइम पर करते हैं तो उससे हमारा सिविल स्कोर अच्छा होता है और अगर हम उस लोन का भुगतान देर से करते हैं ड्यू डेट के बाद करते हैं तो उससे हमारा सिबिल स्कोर कम होता जाता है जिसके आधार पर ही हमें भविष्य में लोन बैंक के द्वारा दिया जाता है || अर्थात सिबिल स्कोर बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले पॉइंट्स हैं जो हमारे लोन के द्वारा लोन की पेमेंट के भुगतान को दर्शाते हैं
अच्छा सिविल के पॉइंट कितने होते है या लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाइये?
सिबिल स्कोर को चार भागों में बांटा गया है नंबर एक Poor ( बिलकुल ख़राब ) नंबर दो एवरेज Average ( मध्य, ठीक ठाक ) नंबर तीन Good गुड ( अच्छा ) और नंबर चार एक्सीलेंट Excelent ( बहुत अच्छा ) ||
सिबिल स्कोर की शुरुआत 300 अंक से शुरू होती है और 900 अधिकतम 900 अंकों तक होती है 300 से 550 अंक वाला पुर Poor की श्रेणी में आता है और 551 से लेकर के 650 तक वाला एवरेज श्रेणी में आता है इसके अलावा 651 से लेकर के 750 वाला अच्छा की श्रेणी में आता है और 751 से लेकर 900 तक वाला एक्सीलेंस की श्रेणी में आता है ||
इन अंकों के हिसाब से ही बैंक आपको कितना लोन देना है और देना है या नहीं देना है इसका निर्धारण करता है इसलिए बैंक से अच्छे लोन लेने के लिए सिविल का सही होना बहुत ही आवश्यक है ||
क्या एक बार सिविल खराब हो जाने पर सिविल स्कोर बढ़ाया या सही किया जा सकता है, या एक बार सिविल खराब होने के बाद बैंक हमें कभी दोबारा लोन नहीं देगा??
सिबिल स्कोर खराब होने की स्थिति में बैंक लोन नहीं देगा किसी भी स्थिति में जब सिविल स्कोर आपका खराब है तो बैंक के द्वारा आपको लोन नहीं दिया जा सकता किंतु एक बार सिविल स्कोर खराब होने पर उसको सुधारा जरूर जा सकता है
सिबिल स्कोर सुधारने के लिए हमें जो हमारे लोन चल रहे हैं उसका समय से पहले भुगतान करना पड़ेगा जब ड्यू डेट आती है उससे पहले ही उसके भुगतान कर दिया जाए कई महीनो तक जब हम किसी लोन का भुगतान उसके वक्त टाइम से पहले करते रहेंगे तो इससे हमारे धीरे-धीरे सिविल सही होती जाएगी ओर अगर कोई यदि लोन हमारे खराब हो चुके हैं उसका भी भुगतान करना पड़ेगा जिससे कि हमारा भविष्य में सिविल स्कोर अच्छा हो जाए तो ऐसा करने पर आप देखेंगे कि एक टाइम के बाद आपकी सिबिल स्कोर धीरे-धीरे सही होती जाएगी ||
Post by
Anurag