साल 2024 मे भी आयेंगे 7 बड़ी कंपनियों के ipo, अगर आपको लगता है कि साल 2023 आईपीओ IPO का साल रहा है तो आप 2024 में भी तैयार हो जाइए क्योंकि साल 2024 में भी कई बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना IPO पेश कर रही है जिसमें कई बड़ी कंपनियों ने सेबी SEBI में अपना ड्राफ्ट भी पेश भी कर दिया है और आप भी अगर शेयर मार्केट से पैसा बनाना चाहते हैं तो इन साथ बड़ी कंपनियों के आईपीओ IPO पर नजर रख सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस साल कौन-कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ IPO पेश कर रही है ||
साल 2024 में 7 बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ पेश कर रही है
1- OLA ELECTRIC
साल 2023 में सबसे ज्यादा टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इस साल अपना आईपीओ पेश करेगी ओला इलेक्ट्रिक का पिछले साल 2023 में 31% टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट शेयर रहा है जो की सबसे अधिकतम मार्केट शेयर है इसीलिए ओला इलेक्ट्रिक अब अपना और भी प्लांट एक्सपेंशन करने के नजरिये से आईपीओ के जरिए फंड इकट्ठा करेगी ||
यह भी पढ़े 1 साल में टाटा कंपनी ने दिया 100% का रिटर्न , 5 साल में हुआ 400 गुना
2- OYO ROOMS
भारत की नंबर वन हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो रूम्स OYO ROOMS भी इस साल अपना आईपीओ पेश करेगी आपको बता दें कि ओयो रूम्स भारत में होटल रूम सर्विस देने वाली सबसे बड़ी कंपनी है ||
3- Swiggy
जोमैटो Zomato के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विग्गी Swiggy भी इस साल अपना आईपीओ IPO पेश करेगी आईपीओ के द्वारा फंड एक इकट्ठा कर कंपनी इसको अपने फ्यूचर एक्सपवंशन प्लान पर इनवेस्ट करेंगी ||
4- First Cry फर्स्ट क्राई
फर्स्टक्राइ नए जन्मे बच्चों का कपड़े से लेकर के खिलौने तक सभी आइटम्स का सबसे बड़ा ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर है जिसमें नऐ जन्मे बच्चों के सभी कपड़े, खिलौने व अन्य सभी सामान एक ही छत पर मिल जाते हैं और आपको बता दे इसमें सचिन तेंदुलकर और रतन टाटा जी ने पहले से ही इन्वेस्ट कर रखा है ||
5 – TATA PLAY टाटा प्ले
टाटा प्ले जिसको आप पहले TATA SKY के नाम से भी जानते थे वह भी इस साल SEBI से मंजूरी के बाद अपना आईपीओ IPO पेश करेगी ||
6- ATHER
भारत के बेंगलुरु देश की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी ईथर ATHER भी इस साल अपना आईपीओ दीपावली तक पेश करेगी पिछले साल 2023 में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की अच्छी सेल करी और भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का 10% मार्केट शेयर कैप्चर कर रखा है आपको बता दें कि अथर में हीरो मोटर को भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने भी इन्वेस्टमेंट कर रखा है और आगे भी हीरो मोटोकॉर्प का इसमें इन्वेस्टमेंट बढ़ाने का प्लान है ||
7- CANARA ROBECO AMC ( कैनारा रोबेको AMC )
केनरा रोबेको एमसी एक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी है इसका म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट किया जाता है इसका आईपीओ भी इस साल के लास्ट तक आने की उम्मीद है ||